home page

Electricity गर्मी शुरू होते ही गांवो में सताने लगी बिजली

गांवों में प्रतिदिन 16 घंटे बिजली दी जाती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से साढ़े 11 से 12 घंटे ही सप्लाई दी जा रही है। दिन में कभी एक घंटा तो कभी आधे घंटे बिजली आती है। रात को भी बार-बार कट लग रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को रात को गर्मी में सोने में तो परेशानी हो ही रही है।
 
 | 
Electricity गर्मी शुरू होते ही गांवो में सताने लगी बिजली

HR Breaking News, जींद ब्यूरो, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे बिजली कट भी लोगों को परेशान करने लगे हैं। बिजली की किल्लत के चलते गांवों व खेतों में ट्यूबवेल कनेक्शनों की बिजली में कटौती की जा रही है।

 

गांवों में जहां चार से साढ़े चार घंटे के बिजली कट लग रहे हैं। बार-बार लग रहे अघोषित कटों की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। गांवों में प्रतिदिन 16 घंटे बिजली दी जाती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से साढ़े 11 से 12 घंटे ही सप्लाई दी जा रही है।

 

दिन में कभी एक घंटा तो कभी आधे घंटे बिजली आती है। रात को भी बार-बार कट लग रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों को रात को गर्मी में सोने में तो परेशानी हो ही रही है। वहीं पशुओं के लिए चारा, पीने के लिए पानी की व्यवस्था में भी दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि बिजली उत्पादन में कमी की वजह से प्रदेश स्तर पर ही ये दिक्कत चल रही है।

पर्याप्त बिजली नहीं मिलने की वजह से सीधे बिजली घरों में कट लगाने के मैसेज आ रहे हैं ताकि लोड को कम किया जा सके। शामलो कलां निवासी राजेश, अशोक ने बताया कि रात को भी बार-बार कट लगते रहते हैं। पशुओं के लिए चारा भी समय नहीं काट पा रहे हैं। वहीं पीने के पानी की भी दिक्कत आ रही है। गर्मियों में ही बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और इसी समय अघोषित कट लगाए जा रहे हैं।

खेतों में आठ की जगह पांच घंटे बिजली बिजली की कमी के चलते खेतों की सप्लाई में भी कटौती की गई है। खेतों में सिंचाई के लिए आठ घंटे बिजली देने का शेड्यूल है। फिलहाल पांच से साढ़े घंटे ही बिजली खेतों में सिंचाई के लिए दी जा रही है। गेहूं की फसल पकने वाली है जिससे फिलहाल खेतों में बिजली की जरूरत कम है। लेकिन गेहूं की कटाई के बाद कपास की बिजाई से सिंचाई की जरूरत पड़ेगी।

पर्याप्त बिजली ना मिलने से दिक्कत आ सकती है। कुछ दिनों से है दिक्कत : एसई बिजली निगम एसई केडी बंसल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिक्कत आ रही है। फिलहाल गांव में करीब 12 घंटे और खेतों में पांच से साढ़े पांच घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी और शेड्यूल के अनुसार बिजली दी जाएगी।


 

News Hub