home page

Khatu Shyam Special Train खाटू श्याम मेले के लिए जींद तक स्पेशल ट्रेन, लोगों ने कैथल तक विस्तार करने की उठाई मांग

Khatu Shyam Special Trainहोली पर्व पर खाटू श्‍याम मेला होना है। इस मेले के लिए खाटू श्याम जाने वाली विशेष रेलगाड़ी का कैथल तक विस्तार करने की मांग उठी है। खाटू श्याम में लगने वाले मेले को लेकर रेलवे ने चलाई है नरवाना से जयपुर तक विशेष रेलगाड़ी।
 
 | 
Khatu Shyam Special Train खाटू श्याम मेले के लिए जींद तक स्पेशल ट्रेन, लोगों ने कैथल तक विस्तार करने की उठाई मांग

HR Breaking News, जींद, होली पर्व को लेकर आयोजित होने वाले खाटू श्याम में फाल्गुन मास के लगने वाले मेले को लेकर रेलवे ने जींद से जयपुर तक विशेष रेलगाड़ी संचालित करने का निर्णय लिया था। इस रेलगाड़ी को रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा ने शनिवार को ही हरी झंडी दिखा रवाना किया था। जिसके बाद अब इस रेलगाड़ी का जींद से नरवाना तक विस्तार किया है। ऐसे में कैथल की रेल यात्री कल्याण समिति ने इसका विस्तार कैथल तक करने की मांग की है।

 

यह भी जानिए


समिति के चेयरमैन सतपाल गुप्ता ने कहा कि जिले से भी काफी संख्या में लोग खाटू श्याम में मेले में बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। ऐसे में यदि इस ट्रेन का विस्तारीकरण किया जाएगा तो कैथल के लोगों भी राहत मिलेगी। इस ट्रेन के विस्तारीकरण के लिए जयपुर मंडल के डीआरएम को पत्र लिखा गया है। बता दें कि रेल मार्ग से नरवाना की कैथल से दूरी महज 37 किलोमीटर ही है। ऐसे में इस रेलगाड़ी का और भी विस्तारीकरण किया जा सकता है।


रेलवे ने इस विशेष रेलगाड़ी का किया है संचालन

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने खाटू श्याम मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोहत, झज्जर और रेवाड़ी होते हुए जयपुर-जींद-जयपुर मेला विशेष रेलगाड़ी की सेवा का संचालन शुरू कर दिया है। इस विशेष रेलगाड़ी का संचालन श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए हाेली तक किया जा सकता है। गाड़ी संख्या 09711 जयपुर-जींद विशेष रेलगाड़ी जयपुर से सुबह 6: 45 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 2: 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। इसके बाद यह तीन बजकर 50 मिनट पर नरवाना पहुंचेगी

यह भी जानिए


गाड़ी संख्या 09712 विशेष रेलगाड़ी नरवाना से शाम 4:50 मिनट पर रवाना होकर शाम 6: 39 मिनट रात्रि 10: 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी का ठहराव डहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, माउंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक व जुलाना, जींद, उचाना में है।