home page

PM Modi ने मुद्रा योजना का बार बार किया जिक्र, जानिये आप बिजनेस शुरू करने के लिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

PM Mudra Yojana - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी का संकल्प पत्र पेश करते हुए एक बार फिर से मुद्रा योजना का जिक्र किया है। दरअसल, आज के समय में हर कोई अपना बिजनेस करना चाहते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगा कम बजट के चलते नया कारोबार शुरू नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सरकार ने पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) की शुरूआत की। इस योजना के तहत आप बिना गारंटी के लाखों रुपये का लोन ले सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो चलिए नीचे खबर में जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन- 

 | 
PM Modi ने मुद्रा योजना का बार बार किया जिक्र, जानिये आप बिजनेस शुरू करने के लिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

HR Breaking News (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को बीजेपी का संकल्प पत्र पेश करते हुए कई घोषणाएं की। इनमें से एक ऐलान पीएम मुद्रा योजना को लेकर भी था। उन्होंने कहा कि पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत मिलने वाली लोन की लिमिट को बढ़ाकर 10 से 20 लाख रुपये कर दिया जाएगा। मुद्रा योजना के तहत लघु उद्योग शुरू करने के लिए सरकार की ओर से लोन मुक्त कराया जाता है। यह योजना भारत में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई थी।

सोडा या पानी मिलाकर नहीं पीनी चाहिए whiskey और वाइन, एक्सपर्ट ने बताई वजह

यह योजना अप्रैल 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। मुद्रा लोन लेने के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है। यानी मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है।

मुद्रा योजना (Mudra Yojana) में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं। विभिन्न बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 10 से 12 प्रतिशत है। इस लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है।


किन कार्यों के लिए मिलता है लोन?

Delhi NCR Metro : दिल्ली एनसीआर में यहां बिछाई जाएगी 2 नई मेट्रो लाइन, बनाए जाएंगे 18 स्टेशन


यह लोन छोटे उद्योगों के लिए दिया जाता है। यह किसी भी तरह के उद्योग हो सकते हैं। इसके अलावा कृषि से संबंधित काम, जैसे मक्खी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन जैसे कामों के लिए भी मुद्रा लोन लिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों, सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक और लोन देने वाली बाकी संस्थाओं से लोन प्राप्त किया जा सकता है। मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए पीएमएमवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


कौन और कैसे कर सकते हैं आवेदन?

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद बेसिक सैलरी में होगा इजाफा


अगर इस Loan के लिए कोई अप्लाई करना चाहता है तो वह 24 से 70 वर्ष की आयु वर्ग का होना चाहिए। आपको बता दें कि मुद्रा योजना के तहत लोन को शिशु, किशोर और तरुण तीन कैटेगरी में बांटा गया है। शिशु कैटेगरी में 50,000 रुपये तक के लोन को कवर किया जाता है।

वहीं किशोर कैटेगरी में 50,001 रुपये से 5,00,000 रुपये तक और तरुण कैटेगरी के तहत 5,00,001 रुपये से 10,00,000 रुपये के लोन को कवर किया जाता है। इस लोन के लिए ब्याज दरें बैंक के नीतिगत निर्णय के अनुसार ली जाती हैं। आप https://www.mudra.org.in/ पर जाकर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।