home page

Sonepat : मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने पिता के साथ मिलकर ताऊ को मार डाला

Sonepat News कोट मोहल्ला के अमित ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि उसके पिता राकेश घर पर ही सिलाई का काम करते थे। बुधवार शाम को घर के बाहर गया था तो उसकी चचेरे भाई रोहित संग मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी।
 | 
Sonepat : मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने पिता के साथ मिलकर ताऊ को मार डाला 

HR BREAKING NEWS  सोनीपत के कोट मोहल्ला (Kot Mohalla) में मामूली कहासुनी की रंजिश में देर रात युवक ने अपने पिता संग मिलकर ताऊ के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

युवक की ताऊ के बेटे संग कहासुनी और हाथापाई हुई थी, जिसके बाद देर रात पिता-पुत्र युवक पर हमला करने आए थे। युवक के अपना कमरा अंदर से बंद किया तो छत पर जाकर उसके पिता की हत्या कर दी। 

ये भी पढ़ें : हरियाणा मे बढ़ने लगा तापमान, जानिए फसलों पर क्या होगा असर


सिर में रॉड मारकर की हत्या


पुलिस ने युवक के बयान पर चाचा और चचेरे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोट मोहल्ला के अमित ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि उसके पिता राकेश घर पर ही सिलाई का काम करते थे। उसने बताया कि वह बुधवार शाम को घर के बाहर गया था तो उसकी चचेरे भाई रोहित संग मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी।

 उसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई। इसके बाद वह अपने घर आ गया था। अमित ने बताया कि देर रात वह अपने नीचे अपने कमरे में था और उसका पिता राकेश ऊपर छत पर लेटे थे।उसी दौरान रोहित अपने पिता सत्यवान के साथ हाथ में रॉड लेकर उनके घर में आया। उन्होंने उसे धमकी दी कि हाथापाई का मजा चखाते हैं। 

उसने बचाव में अपने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी सीढ़ियों के रास्ते छत पर चले गए। तभी उसे अपने पिता की चीख सुनाई दी। 

ये भी पढ़ें Haryana CM की जान को खतरा, अमेरिका से मिली जान से मारने की धमकी

वह ऊपर गया तो देखा कि रोहित उसके पिता राकेश के सिर पर रॉड से हमला कर रहा था। वह उसकी तरफ भागा तो वह छत से दीवार फांदकर बाहर भाग आया। उसके बाद हमलावर फरार हो गए।

 उसके दादा रामकुमार व अन्य परिजन मौके पर आए और उसके घायल पिता को सामान्य अस्पताल में लेकर गए जहां पर उसके पिता को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अमित के बयान पर उसके चाचा सत्यवान और चचेरे भाई रोहित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।