Jio Offer : अब मात्र 44 रुपये में सालभर एक्टिव रहेगा आपका Jio का सिम, जानें पूरा प्रोसेस
New Offer By Jio :देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपली जियो समय समय पर अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कई ऑफर लेकर आती है। अब नए साल के मौके पर भी कंपनी ने एक शानदार ऑफर निकाला है। ऐसे में अब आप सिर्फ 44 रुपये (Jio Latest Recharge Plan) में अपनी सिम को सालभर एक्टिव कर सकते हैं। इसके साथ साथ कई अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस।
HR Breaking News (Jio Recharge for Sim Activation) आज के समय में अधिकतर घरों में वाईफाई की सुविधा होती है। ऐसे में सिम का रिचार्ज कराने की कोई खास जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि रिचार्ज खत्म होने के कुछ समय बाद कंपनी (Sim Activation) के द्वारा सिम को बंद कर दिया जाता है। अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अब आप सिर्फ 44 रुपये में अपनी सिम को साल भर के लिए एक्टिवेट कर सकते हैं। खबर में जानिये इसका पूरा प्रोसेस।
सिम बंद होने पर खड़ी हो सकती है परेशानी
आज के इस दौर में फोन नंबर को सिर्फ कॉल या फिर इंटरनेट के लिए ही यूज नहीं किया जाता है, बल्कि इसकी मदद से आज के समय में कई बैंकिंग, UPI, सोशल मीडिया एप (Sim Activation Jio) में लॉग-इन किये जाते हैं। इस स्थिति में अगर आप सिम में रिचार्ज नहीं कराते हैं तो कंपनी के द्वारा सिम को बंद कर दिया जाता है, जोकि बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। हालांकि अब आप इस परेशानी को मात्र 44 रुपये में खत्म कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं सिम को एक्टिवेट
हाल ही में जियो यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर लॉन्च किया गया है। अब सिर्फ 50 रुपये से भी कम कीमत (Jio Cheapest Recharge Plan) पूरे साल तक अपना नंबर एक्टिव कराया जा सकता है। हालांकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको एक छोटा सा जुगाड़ लगाना होता है। Jio यूजर्स के लिए ये जानना काफी ज्यादा जरूरी है कि अगर लंबे टाइम तक रिचार्ज नहीं कराया गया, तो कंपनी द्वारा नंबर को बंद कर दिया जाएगा और फिर इस नंबर (Jio Recharge all Plan) को किसी और को अलॉट कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप चाहें तो सिर्फ 44 रुपये खर्च करके भी अपने Jio सिम को पूरे साल एक्टिव रख सकते हैं।
इस स्थिति में बंद हो जाता है नंबर
बता दें कि Jio की पॉलिसी के अनुसार अगर किसी नंबर पर लगभग 90 दिनों तक कोई रिचार्ज या एक्टिविटी न किया जाता है तो फिर कंपनी द्वारा उस नंबर (Jio Recharge Plan) को डिएक्टिव कर दिया जा सकता है। ऐसे में कई लोग तो मजबूरी में महंगे रिचार्ज भी करा लेते हैं, हालांकि उस नंबर का इस्तेमाल भी बहुत कम ही होता है।
ये रिचार्ज करेगा मदद
आप छोटे से जुगाड़ को लगाकर Jio के नंबर को एक्टिव (Jio Recharge Plan For Sim Activation) रख सकते हैं। बता दें कि कंपनी के द्वारा एक छोटा सा डेटा पैक ऑफर किया जाता है। इसकी कीमत सिर्फ 11 रुपये की है। इस पैक में यूजर को 1 घंटे के लिए 10GB तक का हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है। ये पैक किसी बेस प्लान (Jio Recharge Base Plan) के बिना भी रिचार्ज किया जा सकता है। इस स्थिति में जब आप 11 रुपये का यह रिचार्ज कराते हैं, तो सिस्टम में यह एंटर हो जाता है कि आपका नंबर एक्टिव है और इसका यूज किया जा रहा है। इसके बाद आपको अगले लगभग 90 दिनों तक नंबर बंद होने का खतरा नहीं होता है।
सालभर ऐसे एक्टिव रखें नंबर
पूरे सालभर के लिए नंबर को एक्टिवेट करने के लिए आपको हर 90 दिन में एक बार 11 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसका मतलब है कि 12 महीनों (Jio Recharge Plan) में कुल 4 बार रिचार्ज करवाया जाएगा। इस तरह कुल खर्च यानी 11 रुपये × 4 = 44 रुपये आने वाला है। इस तरह आपका Jio नंबर पूरे साल एक्टिव रहेगा।
