केवल 10 हजार रुपए दे कर घर ले आएं ये दमदार Bike
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Low Price Bike in India: वर्तमान समय में हर कोई खुद की Car या Bike से सफर करना चाहता है। लेकिन कुछ लोग आर्थिक तंगी की वजह से Car खरीदना तो दूर, Bike तक नहीं खरीद पाते। ऐसे में हम आपको आज कम बजट में Bike खरीदने की जानकारी दे रहे हैं। कुछ लोग नए Model के शौकीन होते हैं, ऐसे में वो अपनी पुरानी Bike को जल्द ही बेच देते हैं। ऐसी Bike कम बजट में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इन पुरानी बाइक्स को आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह Bike ऐसे लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जिनका बजट कम है और Bike चलाना सीखना भी चाहते हैं।
आ गयी है उड़ने वाली कार, एक बार चार्ज करने पर उड़ेगी 175 Km
उदहारण के तौर पर बात करे Bajaj Pulsar 150cc Bike की जो 2003 Model हो और 65 Km प्रति लीटर का माइलेज देती हो, उसकी कीमत 6,400 रुपये रखी गई थी। Online Bike खरीदने में ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। ऐसे में Online Bike के लिए droom.in जैसे प्लेटफॉर्म पर पसंद की Bike को सर्च कर सकते हैं । Online प्लेटफार्म पर आपको 40 हजार रुपये की रेंज में अच्छी Bike मिल जाएगी।
Second Hand Bike के मार्केट हर जगह पर मौजूद होते हैं। लेकिन दिल्ली में Second Hand Bike के मार्केट करोल बाग, सुभाष नगर, लाजपत नगर और गीता कॉलोनी में हैं। यहां आप Second Hand Scooty, Second Hand Sports Bike, Second Hand Bullet, पल्सर, हार्ले डेविडसन समेत तमाम ब्रांड की Bike खरीदने को मिल जाएगी। यहां आपको 1 लाख रुपये की Bike मात्र 30 हजार रुपये में मिल जाएगी। 6 महीने से 12 महीने पुरानी Bike की कीमत में 60 % तक की गिरावट मिल जाएगी। जैसे दो साल पुरानी ड्यूक 390 CC अगर ऑरिजिनल कीमत 2.20 लाख रुपये है, तो यह आपको 1 लाख के करीब मिल जाएगी यानी सीधे आधे दाम में। वहीं कम बजट की Bike की बात करें तो यहां 15 हजार से शुरुआत हो जाती है। इनमें स्पलैंडर, प्लैटिना, डिस्कवर हर तरह की Bike मौजूद हैं। साथ ही Scooty भी 15 हजार की रेंज से शुरू हो जाती हैं।
Royal Enfield Bullet 350cc 2008 Model Bike की बात करें तो DROOM पर इसकी कीमत 60 हजार रूपए रखी गई है। Royal Enfield Bullet 350cc 2016 Model की कीमत 74554 रूपए रखी गई है।
अब हर कोई खरीद सकेगा iPhone12, क्योंकि मिल रहा है इतना सस्ता
Bike खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Bike को स्टार्ट करके देखें और इंजन में किसी भी प्रकार की आने वाली आवाज को नोट करें। Bike का सॉकर, रिम और हैंडल पूरी तरह से ठीक है या नहीं। अगर आपको इनमें गड़बड़ी दिखती है तो Bike की कीमत में और कमी हो जाती है। कागजात की अच्छे से जांच करें। इस बात की भी जांच कर लें कि Bike Modify तो नहीं की हुई है, क्योंकि ऐसे में Bike की वारंटी खत्म हो जाती है और आपको सर्विसिंग कराने में परेशानी हो सकती है।
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से उस Bike का इंजन नंबर और चेचिस नंबर जरूर मिला लें और Bike के नंबर की भी जांच कर लें। इंश्योरेंस पेपर को भी ठीक से चेक कर लें। इसके अतिरिक्त अधिक जांच के लिए आप आरटीओ ऑफिस से भी मदद ले सकते हैं।
