home page

Bijli Bill- अब जी भर के चलाए AC, 80% कम आएगा बिजली बिल

चिपचिपी गर्मी से बचने के लिए अब पूरा दिन चलाएं AC 80% कम आएगा बिजली बिल। Amazon पर एक ऐसा एसी मौजूद है जो सोलर पावर पीसीयू कंपेटिबल है। AC की कीमत और क्वालिटी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े।
 | 
अब जी भर के चलाए AC, 80% कम आएगा बिजली बिल

HR Breaking News, Digital Desk- अगर हम आपसे कहें कि आप  खरीद सकते हैं जो आपके बिजली के बिल को 70 फीसद तक कम कर सकता है तो क्या आप हमारी बात मानेंगे? माननी तो पड़ेगी ही, क्योंकि Amazon पर एक ऐसा एसी मौजूद है जो सोलर पावर पीसीयू कंपेटिबल है। यह 1.5 टन की क्षमता का है। यह एक स्प्लिट एसी है। वैसे तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा है लेकिन आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं।


SINFIN Solar Power PCU Compatible 1.5 Ton Inverter Solar Split AC:

यह एक सोलर एसी है। यह 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है। यह 100 फीसद कॉपर से बनाया गया है। यह 70 फीसद तक बिजली की बचत करता है। यह अमेजन पर 60,000 रुपये के बजाय 45,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अगर आपको ये अमाउंट बहुत ज्यादा लग रहा है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 2,150 रुपये देने होंगे। अगर आपको बिजली का बिल बचाना है तो यह कीमत हर महीने देना कोई बुरी डील नहीं है।


क्या है सोलर एसी की खासियत:


यह सोलर एसी है और यह इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। इसमें वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर मौजूद है। आप सोलर पीवी या ग्रिड इलेक्ट्रीसिटी पर चलता है। यह लो नॉइस ऑपरेशन के साथ आता है। बिजली खपत की बात करें तो यह 10 घंटे में 6 से 7 यूनिट बिलजी की खपत करता है। यह एसी 80 फीसद तक कम बिजली खपत करता है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 1 साल की कंडेंसर और 5 साल की पीसीबी वारंटी दी जा रही है।

इसी तरह के और एसी भी हैं उपलब्ध:


Amazon के अलावा भी दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सोलर एसी उपलब्ध हैं जिसमें Plastic/Fibre SWAY15 Solar Air Conditioner, Split Solar Air Conditioner Magic Cool pro 2 ton आदि शामिल हैं। आप इनमें से किसी भी सोलर एसी को चुन सकते हैं।