Loan Waiver - बड़ी खबर एक लाख तक का लोन माफ, सूचि में चेक करें अपना नाम
HR Breaking News, Digital Desk- केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों के हित के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के लिए ‘किसान कर्ज माफी योजना’ शुरू की है। इस इस योजना के तहत किसानों के कर्ज को माफ करके उन्हें कर्ज से राहत दिलाई जाएगी। योजना के तहत केवल उन्हीं किसानों का कर्ज का माफ किया जायेगा जिनका नाम उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना सूची में दर्ज होगा। इस योजना के लिए जिन किसानों ने आवेदन किया वे सूची में आप नाम देख सकते है कि उनका नाम लाभार्थी सूची में है भी या नहीं। आवेदक घर बैठे ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सूची में अपना नाम देख सकेंगे।
किसान कर्ज माफी सूची में नाम होना जरूरी-
योजना के तहत यूपी के उन सभी किसानों का ऋण माफ किया जायेगा जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लोन लिया है या अन्य किसी भी बैंक शाखा से ऋण लिया है। जिन किसानों का नाम किसान ऋण मोचन सूची व किसान कर्ज माफी सूची में दर्ज होगा, उन किसानों का एक लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जाएगा। अगर आपने भी किसान कर्ज माफी योजना के लिए आवेदन किया था और अपना नाम लाभार्थी में नहीं है तो आपको इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिलेगा।
एक लाख रुपये तक का ऋण होगा माफ-
किसान कर्ज माफी योजना में किसानों का एक लाख रूपये तक का लोन माफ होगा।
इस योजना में छोटे एवं सीमान्त वर्ग के किसानों को लाभ मिलेगा।
योजना के राज्य के लगभग 86 लाख किसानों को कर्ज से मुक्त कराया गया जायेगा।
जिन सीमान्त किसानों के पास एक हेक्टेयर तक भूमि होगी उन्हें किसान कर्ज राहत योजना का लाभ मिलेगा।
जिन लघु किसानों के पास दो हेक्टेयर तक भूमि होगी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस योजना से कृषि उत्पादन ने वृद्धि होगी और फलस्वरूप किसानों की आय बढ़ेगी।
योजना के लिए ये होगी पात्रता-
उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
उम्मीदवार किसान होने चाहिए।
सीमान्त एवं छोटे किसान किसान कर्ज माफी योजना के पात्र होंगे।
31 मार्च 2016 से पूर्व जिन किसानों ने सहकारी बैंकों से ऋण लिया है, वे किसान पात्र होंगे।
ये दस्तावेज लगाना जरूरी-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- भूमि सम्बन्धी दस्तावेज
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- इस तरह देखें सूची में अपना नाम
- उम्मीदवार किसान ऋण मोचन उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in पर जाकर उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना सूची में अपना नाम देख सकेंगे–
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर ऋण मोचन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करें।
- किसान कर्ज माफी सूची देखने का फॉर्म खुलेगा।
- फॉर्म में सारी जानकारी भरें।
इस प्रकार आप सूची में अपना नाम देख सकेंगे।