home page

Multibagger Stock: सिर्फ एक महीने में पैसा डबल कर रहे ये 5 स्टॉक, खरीदने का यही सही समय

Top 5 best stocks: स्टॉक मार्केट में बुरे दौर में कई ऐसे भी मल्टीबैगर स्टॉक(Multibagger Stock) है, जिन्होंने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है। इनमें से हम स्टॉक के बारे में बात करेंगे, जिसमें एक महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया।  जानें पूरी जानकारी..
 | 

HR Breaking News, New Delhi: अंतराराष्ट्रीय स्टॉक मार्केट में गिरावट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर देखने को मिला है। इस समय निवेशकों के लिए बुरे दिन चल रहे है। पिछले दिनों ही कई निवेशकों ने कुछ ही मिनटों में करोड़ों रुपये गवां दिए थे। हालांकि ऐसे दौर में कई ऐसे भी मल्टीबैगर स्टॉक है, जिन्होंने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है। इनमें से हम स्टॉक के बारे में बात करेंगे, जिसमें एक महीनें में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया।  

इसे भी देखें : इस स्टॉक ने पल भर में कर दिया अमीर, 50 हजार के बन गए 1.25 करोड़


 स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पैसे लगाते समय आमतौर पर निवेशक के मन में यही रहता है कि कम समय में ज्यादा रिटर्न हासिल हो। बाजार में ऐसा संभव भी है कि बहुत कम समय में आपको अपने निवेश पर हाई रिटर्न मिले। लेकिन सोचिए कि अगर एक महीने में ही आपका पैसा डबल हो जाए तो यह आपके लिए कितना मुनाफे का सौदा होगा। बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं भी जिन्होंने यह कमाल कर दिखाया है। बीते 1 महीने में मिडकैप से लेकर स्मालकैप कटैगिरी(smallcap category) में कुछ शेयरों ने निवेशकों को 100 फीसदी से 166 फीसदी तक रिटर्न दे दिया है। हमने यहां ऐसे ही 5 स्टॉक्स की जानकारी दी है।  

Shree Renuka Sugars Limited 


शुगर स्टॉक Shree Renuka Sugars ने 1 महीने में करीब 166 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर की कीमत 18 रुपये से बढ़कर 48 रुपये हो गई है। एथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर सरकार के कदमों से शुगर स्टॉक्स में तेजी है।  

Globus Spirits 


Globus Spirits ने निवेशकों को 1 महीने में 107 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान स्टॉक की कीमत 360 रुपये से बढ़कर 742 रुपये हो गई। यह एल्कोहल इंडस्ट्री में नॉर्थ इंडिया की बड़ी कंपनी है। 

Brightcom Group 


Brightcom Group ने बीते 1 महीने में 172 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान स्टॉक का भाव 10 रुपये से बढ़कर 28 रुपये का हो गया। यह डिजिटल मार्केटटिंग कंपनी है, जिसका करोबार कई देशों में है 


HFCL 


HFCL के स्टॉक ने 1 महीने में करीब 100 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर 46 रुपये से बढ़कर 92 रुपये को हो गया है। HFCL टेलिकॉम इंडस्ट्री में बिजनेस करती है।  

और देखिए : इस नए शेयर का मार्केट में धमाल, 6 गुना बढ़ा दिए रुपए, लोगों में खरीदने की होड़


Ramky Infra  


Ramky Infra ने बीते 1 महीने में 114 फीसदी रिटर्न दिया है। यह इंफ्रा सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है। कंपनी कंस्ट्रक्शन बिजनेस के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम करती है।

(चेतावनी: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं।स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह जरूर लें।)