NPS: अब बुढ़ापा कटेगा मौज में, हर महीने मिलेंगे 2 लाख रुपये
HR Breaking News, New Delhi: हर व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहता है। वह ऐसे प्लान में निवेश करना चाहता है, जिससे उसका बुढ़ापा सुखद निकल जाए। इस कारण वह कई प्रकार की पेंशन निवेश योजनाओं के बारे में सोचता है। वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के प्लान हैं, जिसमें आपको निवेश कर पेंशन योजना का लाभ पा सकते हैं। परंतु इनमें से कई निवेश असुरक्षित भी होते हैं। उनको विज्ञापन तो बड़े लुभावने होते हैं पर कई बार इसके चक्कर में पैसा डूब भी जाता है। आज हम आपको ऐसे पेंशन प्लान के बारे में बताएंगे, जिससे आपका पैसा भी सुरक्षित हो और हाई रिर्टन पेंशन लाभ भी मिले। यानि इससे आपका बुढ़ापा सुरक्षित निकलेगा।
Income Tax : बिना एजेंट्स को पैसे दिए खुद भरें इनकम टैक्स, जानें तरीका
नेशनल पेंशन सिस्टम ( NPS) एक सरकारी पेंशन योजना है, जो इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट दोनों में एक्सपोजर देती है। सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही सरकारी योजना है। इसके तहत निवेशक को परिपक्वता पर आयकर छूट और पूरी पेंशन निकासी राशि दी जाती है।
वहीं अगर कोई निवेशक एकमुश्त परिपक्वता राशि का सही तरीके से उपयोग करता है, तो वह अपनी मासिक पेंशन राशि को और अधिक बढ़ा सकता है। धन ट्रांसेंड कैपिटल कार्तिक झावेरी निदेशक ने कहा कि एनपीएस एक स्वैच्छिक योगदान पेंशन योजना है, जिसमें एक निवेशक को इक्विटी और कर्ज दोनों का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि एक निवेशक का 75 प्रतिशत से अधिक एक्सपोजर नहीं हो सकता है।
और देखिए : LIC की योजना में 45 रुपये लगाएं, हर साल 36000 रुपये पाएं
इस योजना के तहत इक्विटी में 60 फीसदी और डेट में 40 फीसदी एक्सपोजर एक अच्छा और संतुलित एक्सपोजर होगा। उन्होंने कहा कि 12 फीसदी के लॉन्ग टर्म इक्विटी रिटर्न और 8 फीसदी के लॉन्ग टर्म डेट रिटर्न को मानकर लॉन्ग टर्म में एनपीएस के 10 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। कार्तिक झावेरी ने सेवानिवृत्ति के बाद उच्च मासिक पेंशन पाने के लिए निवेशकों को एनपीएस योजना में जल्द से जल्द निवेश शुरू करने की सलाह दी।