इस Mutual Fund ने लोगों के अमीर बनने का ख्वाब किया पूरा, महज 3 सालों में ही पैसे कर दिए डबल

HR Breaking News, New Delhi: आप दिनभर भागदौड़ करते रहते हैं, फिर अगले दिन फिर सुबह उठकर काम के लिए निकल जाते हैं। यही क्रम लगातार यूं ही चलता रहता है। परंतु इससे आपकी कोई फाइनेंशियल ग्रोथ होती है? आपका जवाब होगा नहीं। आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे। आप तो दिनभर कमाई करते हो। क्रूा आपका पैसा कमाई करता है। यदि आपका पैसा भी कमाएगा तो आप चैन की सो भी पाएंगे। जब आप सो रहे होंगे तो आपका पैसा तब भी काम कर रहा होगा।
इसे भी देखें : समझिए Mutual Fund में निवेश का फंडा, 16 लाख का ले सकते है लाभ
आप समझ ही गए होंगे कि पैसे को काम पर लगाने से मतलब निवेश करने से है। निवेश भी ऐसी जगह, जहां पैसा बढ़ने की उम्मीद हो। पिछले कुछ वर्षों में म्यूचुअल फंड्स(Mutual Funds) का क्रेज लोगों में खूब बढ़ा है, क्योंकि यहां कम अमाउंट से निवेश शुरू किया जा सकता है और लंबे समय में बहुत अच्छा पैसा बनाया जा सकता है। ऐसा ही एक म्यूचुअल फंड है आदित्य बिरला ग्रुप का, जिसने पिछले 3 वर्षों के भीतर ही लोगों के निवेश को दोगुना कर दिया है।
Read Also: इस म्यूचुअल फंड के निवेश हो गए मालामाल, दिया लाखों रुपए का रिटर्न
इस फंड ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न
आदित्य बिरला सन लाइन फ्रंटलाइन इक्विटी फंड (Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund) ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फंड 30 अगस्त 2002 के दिन, मतलब 20 साल पहले, शुरू हुआ था। जब से यह शुरू हुआ है, तब से इसने वार्षिक आधार पर एवरेज 19.25 फीसदी का रिटर्न दिया है और हर तीन साल में इसने पैसे को दोगुना कर दिया है।
इसे भी पढ़िए: इस शेयर ने निवेशकों की बदल दी किस्मत, 1 लाख के बना दिए 5 करोड़ रुपये
वार्षिक आधार पर 19.25 फीसदी के रिटर्न को कैलकुलेट किया जाए तो 20 वर्षों के समय में इस फंड ने तगड़ा रिटर्न बनाया है। 10 हजार रुपये की मासिक किस्त को 20 वर्षों में 1.82 करोड़ रुपये बना दिया है। पिछले 10 वर्षों की बात करें तो इसने एनुअलाइज्ड सिप रिटर्न 13.35 फीसदी दिया है। 10 हजार रुपये की मासिक SIP बढ़कर 24.04 लाख रुपये की हो चुकी है।
और देखें : 1-2 साल में नहीं महज 1 महीने में ही इन शेयरों ने पैसा कर दिया डबल
3 वर्षों में भी दिया जबरदस्त रिटर्न
इतने ही रुपयों की मासिक किस्त 5 वर्षों में 8 लाख 61 हजार रुपये बन चुकी है, क्योंकि इसने 5 वर्षों में 14.45% फीसदी की दर से पैसा बढ़ाया है। पिछले 3 वर्षों की बात करें तो इस फंड ने 19.5 प्रतिशत की दर से पैसे में इजाफा किया है। इस दौरान इसने 10 हजार रुपये मासिक SIP से 4।82 लाख रुपये बना दिए हैं। पिछले 2 वर्षों में इस फंड ने 24.66 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, जोकि इसकी कैटेगरी की एवरेज (22.72%) से अधिक है। और एक साल में इसने अपनी कैटेगरी में एवरेज (4.95%) से अधिक 6.09 फीसदी रिटर्न दिया है।