Inbase Urban PRO 2 Smart Watch Review: 98 रुपए के खर्च में खरीदें ये Smart Watch कालिंग से लेकर WhatsApp तक की मिलेगी सभी सुविधाएँ
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, वैसे तो भारतीय बाजार में ढेरों Smart Watch मौजूद हैं लेकिन अगर आप कम बजट में ऐसी Smart Watch खरीदने का प्लान कर रह हैं, जिसमें बड़ा डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ के साथ Calling की सुविधा मिल जाए, तो Inbase Urban PRO 2 Smartwatch आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। आज हम आपके लिए इस Watch का Review लेकर आए हैं। हमने इसे लगभग 2 हफ्ते Use किया है। Watch में क्या खास फीचर्स मिलते हैं? क्या अच्छा लगा और कहां कमी लगी हैं? इसके साथ हमारा कैसा अनुभव रहा? हमारे Review में आपको इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। ताकि अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आसानी से तय कर सकें कि इसे खरीदना चाहिए या नहीं। चलिए शुरू करते हैं...
अब हर कोई खरीद सकेगा iPhone12, क्योंकि मिल रहा है इतना सस्ता
सबसे पहले बात करते हैं इसके Box में आपको क्या-क्या मिलेगा
Box के अंदर आपको Smart Watch विद स्ट्रैप के साथ एक चार्जिंग डॉक और यूजर मैनुअल गाइड मिल जाती है। Smart Watch के Box का डिजाइन भी काफी ट्रेंडी है, बिना खोले ही आपको Watch नजर आती है, क्योंकि Box में ऊपर की तरफ ट्रांसपेरेंट डिजाइन है, जिसमें से Watch नजर आ जाती है। इसके अलावा Box के फ्रंट में डिस्प्ले और अन्य फीचर्स की जानकारी दी गई है। Box के राइट साइड में भी Watch में मिलने वाले फीचर्स को हाइलाइट किया गया है, जबकि लेफ्ट साइट में कम्पैटिबल App Download करने के लिए QR कोड दिया गया है। नीचे की तरफ कस्टमर केयर का नंबर दिया गया है जबकि Box के पीछे फीचर्स की डिटेलिंग, कलर ऑप्शन और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। इसे Use करने के लिए आपको अपने फोन में Da Fit App Install करना होगा और ब्लूटूथ के जरिए इसे फोन से कनेक्ट करना होगा। ध्यान रहे ये App एंड्रॉइड 5.0 और iOS 8.0 से ऊपर के वर्जन में काम करेगा।
कमाना चाहते हैं Dollar तो बनवा लें यह Document, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
दिखने में कैसी है Inbase Urban PRO 2 Watch
हमारे पास Review के लिए Watch का जेट ब्लैक कलर वेरिएंट आया, जो दिखने में सिंपल सोबर था। ब्लैक के अलावा Watch में ब्लू, नेवी ब्लू और रेड+ब्लैक कलर ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, आप अपनी पसंद के अनुसार, इनमें से कोई भी कलर चुन सकते हैं। Watch का डिजाइन स्लिम और स्लीक है और इसमें एक फिजिकल बटन भी है, जिसे आप Watch को ऑन करने और Watch के इंटरफेस को एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
केवल 10 हजार में खरीद लें ये धांसू Electric Bike, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 300Km से भी ज्यादा
डिस्प्ले में कितना है दम
Watch में स्क्वायर शेप का डिस्प्ले मिल जाता है। इसमें 1.7 इंच का सुपर ब्राइट टच डिस्प्ले है, जिसमें 240*286 पिक्सल का हाई रिजॉल्यूशन मिल जाता है। इसके अलावा Watch में 300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, जिसकी बदौलत Watch स्क्रीन पर धूप में भी अच्छी खासी विजिबिलिटी मिल जाती है। कहने का मतलब यह है कि इसे धूप में भी आसानी से Use किया जा सकता है। Watch के सिलिकॉन स्ट्रैप काफी मुलायम है, लंबे समय तक पहनने पर भी कलाई पर अटपटा नहीं लगता। कंपनी ने डायल को बनाने के लिए लाइटवेट एल्युमिनियम पॉलीकार्बोनेट मटेरियल का इस्तेमाल किया है, जो न सिर्फ मजबूत है बल्कि वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंट भी है। यानी इसे किसी भी मौसम और कंडीशन में बिना किसी टेंशन के बिंदास Use किया जा सकता है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले नहीं है लेकिन कलाई को ऊपर उठाते ही डिस्प्ले ऑन हो जाता है, लेकिन कई बार डिस्प्ले ने ऑन होने में थोड़ा टाइम लिया या कई बार तो इसे ऑन करने के लिए हमें दोबारा प्रयास करना पड़ा। इसमें टच डिस्प्ले लेकिन मीनू स्क्रॉल करने में कहीं-कहीं आपको लैग फील हो सकता है। इसके अलावा डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट के निशान भी जल्दी दिखाई देने लगते हैं।
इस Car ने लॉन्च किया अपना Special Addition, ये होंगे खास फीचर्स
कमाल का है Calling फीचर
Watch का यूएसपी है इसका Calling फीचर। इसके लिए बस आपको Watch और फोन को पेयर करना होगा। इसके बाद आप सीधे Watch से कॉल लगाने के लिए नंबर डायल कर सकते हैं, कॉल लॉग देख सकते हैं और कॉन्टैक्ट लिस्ट भी एक्सेस कर सकते हैं। हमें Watch का यह फीचर काफी शानदार लगा। Watch में इन-बिल्ट एचडी माइक और स्पीकर हैं, जिसकी बदौलत आप जेब से फोन निकाले बिना सीधे Watch पर ही बोलकर बातें कर सकते हैं, बशर्ते आपको आसपास के लोगों से दिक्कत न हो क्योंकि सभी को आपकी बातें साफ-साफ सुनाई देंगी। किसी को कॉल करने के लिए आप सीधे Watch से ही नंबर डायल कर सकते हैं या Watch में ही कॉन्टैक्ट लिस्ट एक्सेस कर किसी को भी कॉल लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, Watch पर आप चलते-फिरते गाने भी सुन सकते हैं।
आज से इन Phones में नहीं चलेगा WhatsApp
Watch में हैं ढेर सारे Health फीचर्स
Smart Watch में ढेर सारे Health ट्रैकिंग फीचर मिल जाते हैं, जैसे की हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, ब्लड-ऑक्सीजन (SpO2) मॉनिटर और Blood Pressure मॉनिटर। इन्हें आप सीधे Watch से भी Use कर सकते हैं या फिर App से भी एक्सेस कर सकते हैं।
हमने इनकी एक्युरेसी मापने के लिए मेडिकल इक्विपमेंट्स का सहारा लिया। हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल की एक्युरेसी चेक करने के लिए हमने इसे ऑक्सीमीटर से कम्पेयर किया और पाया कि ऑक्सीमीटर और Watch में ब्लड-ऑक्सीजन लेवल की काफी हद तक एक समान Reading देखने को मिली लेकिन हार्ट रेट की Reading में थोड़ा अंतर था। वहीं, Blood Pressure मापने के लिए हमने पोर्टेबल बीपी मशीन का सहारा लिया और एक साथ Watch और बीपी मशीन से Reading ली, हमने पाया कि कुछ Reading में थोड़ा, तो कुछ में काफी अंतर दिखा। ध्यान रहें कि Watch को पूरी तरह से मेडिकल इक्विपमेंट के तौर पर तो Use नहीं किया जा सकता है लेकिन इन सेंसर के आंकड़ों से अपने फिटनेस लेवल का एक अंदाजा जरूर लिया जा सकता है।
यूनिक Watch फेस और Sports मोड
Watch में 8 इन-बिल्ट Watch फेस मिल जाते हैं लेकिन इसके अलावा भी Watch में लगभग 100 से ज्यादा Watch फेस चुनने का ऑप्शन मिलता है। आप अपनी पसंद के अनुसार इन्हें कभी भी Download कर सकते हैं। जैसे ही आप एक नया Watch फेस Download करते हैं, वो ऑटोमैटिकली स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है। एक कमी ये लगी कि जैसी ही आप कोई दूसरा Watch फेस Download करते हैं, तो पहले वाला खुद-ब-खुद डिलीट हो जाता है। यानी अगर आप पहले Download किया Watch फेस फिर से लगाना चाहते हैं, तो इसे दोबारा Download करना होगा। इसके अलावा Watch में 120+ से ज्यादा Sports मोड का सपोर्ट मिल जाता है, जिसे यूजर अपने जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। बोरियत मिटने के लिए इसमें चार इनबिल्ट गेम्स भी मिल जाते हैं। अन्य खास फीचर्स में Watch में आप सोशल मीडिया App के नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं, सीधे Watch से कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं, अलॉर्म सेट कर सकते हैं, टॉर्च लाइट Use सकते हैं, मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, पीरियड ट्रैक कर सकते हैं, स्टॉप Watch और काउंटडाउन Use कर सकते हैं, Watch की स्क्रीन पर ही कैलकुलेटर Use कर सकते हैं और अगर फोन कहीं रखकर भूल गए हैं, तो फाइंड फोन फीचर की मदद से उसे ढूंढ भी सकते हैं।
Gold Price Update: सोना 6100 और चांदी 24400 रुपये घटी, अब खरीदारी से बिल्कुल भी न चुकें
बैटरी भी कमाल की
एक बार फुल चार्ज करने के बाद आपको इसे बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता। ऐसे इसलिए क्योंकि Watch में तगड़ी बैटरी लाइफ मिलती है। Watch में 250mAh की लिथियम आयन बैटरी है। Watch को फुल चार्ज होने में 120 मिनट का समय लगता है, जिससे बाद इसे 14 दिन तक आसानी से Use किया जा सकता है लेकिन अगर आप इसमें Calling फंक्शन भी Use कर रहे हैं, तो ये 5 दिन तक ही चलेगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में Watch 30 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।
House Construction Cost: बेहद सस्ता पड़ेगा पिलर वाला घर बनाना, सालों साल रहेगी मजबूती
खरीदना चाहिए या नहीं?
वैसे तो इस Watch की MRP 6999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये पूरे 60 % की छूट के साथ मात्र 2,799 रुपये में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट से इसे आप 98 रुपये की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं। Watch न सिर्फ इस्तेमाल करने में आसान है बल्कि इसमें फीचर्स की भी भरमार है। अगर आप कम बजट में बड़े डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइप और Calling वाली ब्राडेंड Smart Watch खरीदना चाहते हैं, तो बेशक ये आपके लिए एक वैल्यू फोर मनी Watch हो सकती है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर इससे कम में भी Calling वाली Watch मिल रही हैं लेकिन उनमें या तो आपको डिस्प्ले से समझौता करना पड़ेगा या फिर बैटरी लाइफ से।