home page

TVS Zeppelin R: TVS की इस Bike के सामने फैल हो जाएगी Bullet, आते ही मचा देगी धमाल

TVS Zeppelin R Launch in India: अगर आपको भी TVS Zeppelin R का इंतजार है, तो आपका इंतजार खत्म हुआ। भारतीय बाजार में Zeppelin R लॉन्च हो चूका है। यह Bike अपने लुक और दमदार इंजन से ग्राहकों को दीवाना बना सकती है। आइये चेक करें इसकी लिस्ट 
 | 
TVS Zeppelin R: TVS की इस Bike के सामने फैल हो जाएगी Bullet, आते ही मचा देगी धमाल 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, TVS Zeppelin R Features: TVS Motor कंपनी ने जुलाई महीने में अपनी 225 सीसी Bike TVS Ronin को लॉन्च किया था. ऐसा कहा जा रहा था कि कंपनी इस दिन एक साथ दो Bikes बाजार में उतार सकती है. यह दूसरी Bike TVS Zeppelin R बताई जा रही थी, जिसका इंतजार फैन्स को लंबे समय से है. कंपनी ने  2018 Auto एक्सपो में Zeppelin R क्रूजर मोटरसाइकिल का कॉन्सेप्ट मॉडल दिखाया था. जिसके बाद से भारत में इस Bike की लॉन्चिंग के कयास लगाए जा रहे हैं. यह Bike अपने लुक और दमदार इंजन से ग्राहकों को दीवाना बना सकती है. 

Nokia लेकर आ रहा है अपना 5G फोन, दूसरी कम्पनियों के मुकाबले तगड़े होंगे फीचर्स

नाम कराया था ट्रेडमार्क
खास बात है कि कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए Zeppelin R नाम पहले ही ट्रेडमार्क कराया हुआ है. इस वजह से अभी भी इस Bike के लॉन्च होने की उम्मीद की जा सकती है. दिखने में Zeppelin R एक दमदार Bike है. इसमें नीची सिंगल पीस सीट, क्रूजर स्टाइल डिजाइन, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, और चौड़े टायर मिलते हैं. Bike में Sporty राइडिंग पोश्चर मिलता है. 

Samsung का ये महंगा फोन मिल रहा है केवल 10 हजार रुपए में

Bike के प्रमुख फीचर्स में Full-LED Head Light और एक HD Camera शामिल है. इस Bike में हेडलैम्प कवर के साथ एक Camera लगा मिलता है. 
यह कार के डैश कैम की तरह होता है और आपकी राइड को रिकॉर्ड करने में मदद करता है.

Tata ने लॉन्च किया इस Car का ये नया मॉडल, माइलेज है 25KM से भी ज्यादा

ऐसा है इंजन 
TVS ने Bike के कॉन्सेप्ट वर्जन में 220cc एयर-कूल्ड इंजन दिया था, जिसके साथ में एक इलेक्ट्रिक Motor भी लगी थी. इंजन 20PS और 18.5Nm जेनरेट करता है. इस क्षमता वाले इंजन के साथ Zeppelin R का मुकाबला होंडा, Royal Enfield औैर Java से माना जा सकता है.