क्या भारत में लॉन्च होगी 800km की रेंज वाली Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार? जान लें कंपनी का प्लान

HR Breaking News, Digital Desk- Xiaom first electric car: आज तक आप जिस कंपनी के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते आए है अब आप उसी कंपनी की कार भी चला सकते है। जी हां, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपनी इलेक्ट्रिक कार ‘SU7’ को लेकर काफी उत्साहित है। बीते मंगलवार को कंपनी ने बेंगलुरू में आयोजित इवेंट के दौरान अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है लेकिन इसे लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस पर अभी विचार कर रही है। Xiaomi की इस नई इलेक्ट्रिक कार को लेकर (Xiaomi's first electric car) पहले भी कई बार जानकारी सामने आई थी। आइये जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में…
भारत में भले ही Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Xiaomi's first electric car launch date) को पेश किया हो लेकिन शाओमी ने बताया कि अभी कंपनी भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करना नहीं चाहती। कंपनी अभी इस पर विचार कर रही है। कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी का पूरा फोकस फ़िलहाल कोर प्रोडक्ट्स पर है।
Xiaomi SU7 के फीचर्स
अगर हम Xiaomi SU7 के फीचर्स की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। फुल चार्ज में यह 800km की रेंज ऑफर कर सकती (Xiaomi SU7 mileage) है। यह कार 673PS की पावर और 838NM का टॉर्क ऑफर करती है। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने के लिए इसे सिर्फ 2.78 सेकेंड का समय लगता है। जबकि 10.67 सेकेंड में यह 0-200 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। इस कर की स्पीड 265 kmph (Xiaomi SU7 features and speed) है।
Xiaomi SU7 के सेफ्टी फीचर्स
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार Xiaomi की इस इलेक्ट्रिक कार को स्मार्ट चेसिस पर तैयार किया (Xiaomi SU7 smart features) है। सेफ्टी के लिए इसमें टॉप लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इमें इंडिविजुअल ड्राइव मोड्स मिलते हैं। वैसे चीन में इसकी डिलीवरी इसी साल मार्च से शुरू हो चुकी है। चीन के अलावा यूरोप और अमेरिका के प्रमुख बाजारों में कंपनी इसके लिए मार्केट तलाश रही है।
Xiaomi SU7 की कीमत
कीमत के बारे में बता दें कि Xiaomi SU7 की चीन में कीमत 30,000 डॉलर यानी करीब 25 लाख रुपये (Xiaomi SU7 price) है। SU7 को दो मॉडल उपलब्ध हैं। यह कार चीन में टेस्ला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Model 3 से करीब 4000 डॉलर (3.3 लाख रुपये) सस्ती है।