home page

Success Story- खुद की कंपनी के लिए छोड़ थी IAS की नौकरी, आज है 14,000 करोड़ की कंपनी के मालिक

कामयाबी की परिभाषा हर किसी के लिए अलग-अलग होती है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई आईएएस-आईपीएस। लेकिन, कुछ लोगों के लिए यह एक पड़ाव होता हैं उनकी मंजिल नहीं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने खुद की कंपनी को खड़ा करने के लिए IAS की नौकरी तक छोड़ दी और आज बन बैठे 14,000 करोड़ की कंपनी के मालिक। आइए जानते है इनकी कहानी।  
 | 
खुद की कंपनी के लिए छोड़ थी IAS की नौकरी, आज है 14,000 करोड़ की कंपनी के मालिक 

HR Breaking News, Digital Desk- कामयाबी की परिभाषा सभी के लिए अलग-अलग होती है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई आईएएस-आईपीएस। तो कई इंजीनियर। लेकिन, कुछ लोगों के लिए यह एक पड़ाव होता हैं उनकी मंजिल नहीं। आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स की कहानी बताने जा रहे है,

 

 

 

 

जिसने अपने सपने को पूरा करने के लिए आईएएस की नौकरी छोड़ दी। जॉब छोड़ने के बाद शख्स ने खुद की कंपनी अनएकेडमी (Unacademy) की नींव रखी। करीब छह साल की कड़ी मेहनत के बाद आज वो 14000 करोड़ रुपए की कंपनी के मालिक है और उनका नाम है रोमन सैनी.

जानिए कौन है पूर्व IAS रोमन सैनी रोमन सैनी, राजस्थान के कोटपुतली तहसील के गांव रायकरनपुर के रहने वाले हैं। रोमन की मां गृहिणी और पिता इंजीनियर हैं। रोमन सैनी ने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्थान बोर्ड से पूरी की। 16 साल की उम्र में रोमन सैनी ने सबसे मुश्किल परीक्षा एम्स (AIIMS) की प्रवेश परीक्षा में बैठने का मन बनाया और यह परीक्षा पास कर ली। परीक्षा पास करने के बाद रोमन सैनी ने दिल्ली से एमबीबीएस की डिग्री ली और एनडीडीटीसी में बतौर जूनियर रेजिडेंट काम किया।

23 साल की उम्र में रोमन सैनी बन गए थे आईएएस हालांकि, कुछ समय बाद रोमन सैनी ने सिविल सेवा परीक्षी की तैयारी शुरू कर दी थी। आईएएस की मुश्किल परीक्षा पास करके रोमन सैनी 23 साल की उम्र में प्रशासनिक सेवक बन गए। बता दें कि रोमन सैनी आईएएस परीक्षा मं पूरे देश में 18वां रैंक हासिल किया था। हालांकि, करीब छह साल पहले जब रोमन सैनी ने अपनी जॉब छोड़कर खुद की कंपनी की नींव रखी, तब लोगों को काफी हैरानी हुई थी।

डॉक्टर रहते हुए लिय़ा था यह फैसला रोमन सैनी आज देश के गरीब बच्चों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने में ऑनलाइन मदद करते हैं। रोमन सैनी बताते है कि, साल 2011 में जब मैं एक डॉक्टर के रूप में कुछ मेडिकल कैंप में गया तो मुझे महसूस हुआ कि गरीबी बहुत खतरनाक चीज है। लोगों में उनकी सेहत, साफ-सफाई और पानी की समस्या को लेकर जागरुकता का अभाव था। ये मूल समस्याएं हैं, जिनका निदान करना आवश्यक है। एक डॉक्टर होने के नाते मैं इनकी समस्या दूर करने में समर्थ नहीं था। उस वक्त मैंने फैसला किया कि अपने देश के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए सिविल सेवा में जाना जरूरी है।


प्रतियोगी परीक्षाओं की कराई जाती है तैयारी हालांकि, रोमन ने आईएएस की नौकरी भी छोड़ दी और युवाओं की बेहतर पढ़ाई के लिए अनएकेडमी शुरू करने का फैसला किया। रोमन सैनी की अनएकेडमी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है। इस समय अनएकेडमी की वैल्यूएशन 14000 करोड़ रुपए से अधिक है। अनएकेडमी एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म है, जहां आईएएस समेत 35 अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। यू-ट्यूब और ऐप पर अनएकेडमी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है।

आईएएस बनकर भी नहीं लगा रोमन सैनी का मन रोमन का मन आईएएस बनकर भी नहीं लगा। रोमन को लगा कि देश में कुछ बच्चे ऐसे हैं जो पढ़ने में बहुत अच्छे हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने की वजह से वे प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। रोमन ने फैसला किया कि वे फ्री ऑनलाइन कोचिंग के जरिये इस तरह के युवाओं की मदद करेंगे।

इसके लिए रोमन सैनी ने 'Unacademy' की शुरुआत की। यह ऑनलाइन कोचिंग वेबसाइट है जिसे वे अपने दोस्त गौरव मुंजाल के साथ मिलकर चलाते हैं। रोमन अब उन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फ्री कोचिंग दे रहे हैं जो सिविल सेवा में जाने को इच्छुक हैं।