home page

Hero Vida V1: इस Electric Scooter पर मिल रही सरकारी सब्सिडी, चेक कर लें अलग-अलग शहरों के रेट

इस कंपनी ने लॉन्च किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर। सरकार द्वारा दी जानें वाली सब्सिडी के चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.28 लाख से 1.39 लाख है। जानिए किस शहर में क्या है इसका रेट 
 | 
Hero Vida V1: इस Electric Scooter पर मिल रही सरकारी सब्सिडी, चेक कर लें अलग-अलग शहरों के रेट 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Hero Vida V1 prices after state subsidy: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में अपना पहला Electric Scooter Vida V1 लॉन्च किया है. इस Scooter की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है. इस कीमत में केंद्र सरकार का FAME II इंसेंटिव शामिल है, लेकिन इसमें राज्य सरकार की सब्सिडी शामिल नहीं है. राज्य सरकार की सब्सिडी के साथ इस Scooter की कीमत और भी कम हो जाएगी. यहां हमने अलग-अलग राज्यों की सब्सिडी को ध्यान में रखते हुए वहां Hero Vida V1 Electric Scooter की कीमतों की जानकारी दी है.

One Plus का ये दमदार Phone मिल रहा है सिर्फ 9000 रुपए में


Hero Vida V1 की दिल्ली में कीमत
Electric व्हीकल पर दिल्ली राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के चलते राष्ट्रीय राजधानी में Vida V1 Electric Scooter की कीमतें 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हैं.

Car Handbrake: गाड़ी चालक जान लें Hand break से जुड़ा ये नियम, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान


दिल्ली में कीमत    Vida V1 Plus    Vida V1 Pro
एक्स-शोरूम कीमत    1.76 लाख रुपये    1.99 लाख रुपये
पोर्टेबल चार्जर    20,000 रुपये    20,000 रुपये
FAME II इंसेंटिव    – 51,000 रुपये    – 60,000 रुपये
स्टेट सब्सिडी    – 17,000 रुपये    – 20,000 रुपये
फाइनल एक्स-शोरूम कीमत    1.28 लाख रुपये    1.39 लाख रुपये

Old Coin Market : 1, 5 और 10 रुपए के पुराने नोट आपको रातों-रात बना देंगे लखपति, जानिए कैसे


Hero Vida V1 की जयपुर में कीमत
राजस्थान सरकार Electric व्हीकल पर सब्सिडी प्रदान करती है. सभी इंसेंटिव के बाद, जयपुर में Vida V1 Electric Scooter की कीमतें 1.34 लाख रुपये से लेकर 1.47 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हैं.

Diwali Gift: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर मिला बड़ा गिफ्ट, DA भी बढ़ा और पुरानी पेंशन को भी मिली मंजूरी

जयपुर में कीमत    Vida V1 Plus    Vida V1 Pro
एक्स-शोरूम कीमत    1.76 लाख रुपये    1.99 लाख रुपये
पोर्टेबल चार्जर    20,000 रुपये    Rs 20,000
FAME II इंसेंटिव    – 51,000 रुपये    – 60,000 रुपये
स्टेट सब्सिडी    – 11,190 रुपये    – 11,738 रुपये
फाइनल एक्स-शोरूम कीमत    1.34 लाख रुपये    1.47 लाख रुपये

HP का ये दमदार Laptop मिल रहा है 20 हजार के डिस्काउंट पर


Hero Vida V1 की बेंगलुरु में कीमत
कर्नाटक सरकार Electric व्हीकल पर कोई सब्सिडी नहीं देती है. इसलिए, बेंगलुरू में Vida V1 की कीमत 1.45 लाख रुपये से 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

WhatsApp हो रहा है बंद, इन Mobile Users को लगा तगड़ा झटका

बेंगलुरु में कीमत    Vida V1 Plus    Vida V1 Pro
एक्स-शोरूम कीमत    1.76 लाख रुपये    1.99 लाख रुपये
पोर्टेबल चार्जर    20,000 रुपये    Rs 20,000
FAME II इंसेंटिव    – 51,000 रुपये    – 60,000 रुपये
स्टेट सब्सिडी    उपलब्ध नहीं    उपलब्ध नहीं
फाइनल एक्स-शोरूम कीमत    1.45 लाख रुपये    1.59 लाख रुपये

बंद होने जा रही है लोगों की पसंदीदा Hyundai की ये कार, सबसे ज्यादा देती है माइलेज


Ola S1 Pro Festive Offer: S1 Pro Electric Scooter पर दिवाली तक मिलेगी छूट, 10 हजार रुपये डिस्काउंट का उठा सकते हैं फायदा

Petrol Diesel Price Today: त्योहारी सीजन में पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट, जानिए अपने शहर के ताजा रेट्स

Hero Vida V1: स्पेसिफिकेशन
नए Hero Vida V1 Electric Scooter दो वेरिएंट्स- Plus और Pro में उपलब्ध है. उन्हें 3.44 kWh और 3.94 kWh रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है. दावा है कि Plus वैरिएंट 143 KM और Pro वैरिएंट 165 KM प्रति चार्ज का रेंज देगा. इन दोनों Electric स्कूटरों में 6 kW (8 bhp) की Electric मोटर मिलती है और इनकी टॉप Speed 80 kmph है.